viral video

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए वैक्सीनेशन अभियान में तेज़ी आ गई है। फ्रंटलाइन वर्कर्स से शुरू हुआ ये अभियान बुजुर्गों और युवाओं से होते हुए अब बच्चों तक आ गया है। शहर में हो रहा टीकाकरण अभियान अब गाँव में भी पहुंच गया है। कुछ लोग जागरूक होकर खुद से ही इस अभियान में बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों से ज़बरदस्ती करने की नौबत आ पड़ती है। ऐसा ही एक वीडियो बलिया से वायरल हुआ है।

दरअसल, इस वायरल वीडियो में एक युवक कोविड टीकाकरण के डर से पेड़ पर चढ़ गया तो वहीं एक युवक कोविड वैक्सीनेशन करने पहुंची टीम के साथ उठापटक कर रहा है। ये वीडियो रेवती ब्लाक के अलग-अलग गांवों का बताया जा रहा है। इन युवकों में से एक नाविक है, जो सरयू नदी में नाव चलता है और लोगों को नदी के रास्ते नाव से लाने ले जाने का काम करता है।

खंड विकास अधिकारी रेवती अतुल कुमार दुबे ने बताया कि पेड़ पर चढ़ा युवक रेवती क्षेत्र के हड़िहाकला का है, जो वैक्सीनेशन के डर से पेड़ पर चढ़ गया था। जब नाविक के पास कोविड वैक्सीनेशन करने टीम पहुंची तो वो उठापटक करने लगे। हालांकि जब दोनों को समझाया गया तो दोनों समझ गए और और वैक्सीनेशन कराने के लिए तैयार हो गए।

Join Telegram

Join Whatsapp