Winter-Update

बिहार में ठण्ड हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। बीते 20, जनवरी को पटना, भागलपुर, सारण सहित कई जिले कोल्ड डे घोषित हुए। मौसम विज्ञानं केंद्र के अनुसार 20 और 21 को कोल्ड डे और फिर 23 तक हल्की बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बिहार में 23 जनवरी तक मौसम खराब होने का अलर्ट दिया है। पिछले 3-4 दिनों तक प्रदेश का मौसम लगातार ख़राब होते जा रहा है। विभाग द्वारा कोल्ड डे को लेकर बताया गया है कि इससे प्रभावित प्रमुख जिलों में बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद सहित राज्य के और भी जिले हैं।

मौसम विभागके अनुसार राज्य में उत्तर और उत्तर पछुआ हवा का प्रभाव बना हुआ है। पहले की तुलना में इसकी रफ्तार कम हुई है और यह अब 10 किमी प्रति घंटे से घटकर 3 से 4 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है। यहीं कारण है कि प्रदेश भर के कई जिले ठण्ड की आगोश में हैं।

बता दें कि 20 जनवरी की शाम पटना में कुछ देर के लिए बूंदा बंदी हुई थी। लेकिन अब मौसम विभाग के मुताबिक 22 और 23 जनवरी काे राज्य के पश्चिमी एवं मध्य भाग के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के साथ आकाशीय बिजली के चमकने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक रात्रि के तापमान में अगले दो से तीन दिनों के दौरान दो से तीन डिग्री तक की वृद्धि देखी जा सकती है। ठण्ड का यह मौसम सांस के रोगियों और बच्चों के लिए यह मौसम काफी खतरनाक है।

Join Telegram

Join Whatsapp