badshsh

बॉलिवुड के फेमस रैपर बादशाह (Badshah) का नाम उनपे बखुबी सेट करता है। बादशाह ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि ये सिर्फ नाम से नहीं बल्कि दिल से भी बादशाह हैं। रियलिटी शो India’s Got Talent का नया सीजन दर्शकों का दिल जीत रहा है। इस शो पर एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट आ रहे हैं, और अपने टैलेंट से जजों और ऑडियंस के होश उड़ा रहे हैं। अब शो पर लंगा ग्रुप के नाम से एक राजस्थानी लोक गीत गाने वाला ग्रुप आने वाला है। शो के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि कैसे इस ग्रुप ने अपने गाने से जजों को खुश कर दिया।

इस प्रोमो में आप इस्माइल और उनके साथी गायकों को राजस्थानी लोक म्यूजिक और बॉलीवुड का मजेदार मिश्रण गाते देख सकते हैं। लंगा ग्रुप, फरहान अख्तर की फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ के गाने स्लो मोशन अंग्रेजा को अपने अंदाज में गा रहा है। प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है लंगा ग्रुप के सभी सदस्यों ने पगड़ी पहनी हुई है। लेकिन इस्माइल खान का सिर खाली है। ऐसे में जज शिल्पा शेट्टी, इस्माइल खान से पूछती हैं कि सभी ने पगड़ी पहनी है, आपने क्यों नहीं? इस्माइल कहते हैं कि जब कोई आदमी अपनी बच्ची की शादी कर्ज लेकर करता है तो पगड़ी नहीं पहनता।

इस्माइल खान ने बेटी की शादी के लिए 12 लाख रुपए का लोन लिया था। रिश्तेदारों ने ताने मारे तो इस्माइल ने पगड़ी पहनना छोड़ दिया था। इस्माइल कि कहानी बादशाह के दिल को छू गई। उन्होंने लाइव शो में ही ऐलान कर दिया कि वे इस्माइल खान का पूरा 12 लाख का कर्जा चुका रहे हैं। इतना ही नहीं उन्हें भरोसा भी दिलाया कि कभी भी कोई समस्या हो तो वो उसे दूर करने के लिए भी तैयार हैं। बादशाह ने कहा कि एक सिंगर की शान उसकी जान होती है।

Join Telegram

Join Whatsapp