रविवार को केपटाउन में भारत और साउथ आफ्रीका के बीच खेले गए मैच के दैरान एक फोटो वायरल हो रहा है। दरअसल, ये फोटो एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटी वामिका (Vamika) की है। दुनिया को पहली बार वामिका की झलक देखने को मिली है। हालाँकि, इस कपल ने पहले विशेष रूप से अपने बच्चे के लिए प्राइवेसी का रिक्वेस्ट किया था।
मैच के दौरान लाइव टेलीकास्ट में अनुष्का विराट को चीयर करते दिखीं। उनकी गोद में वामिका थी। विराट ने जब अपना अर्धशतक जड़ा तो वामिका अनुष्का की गोद में तालियां बजाती नजर आई। मैच के लाइव टेलीकास्ट के दौरान पहली बार वामिका के चेहरे का क्लियर व्यूज देते हुए, ब्रॉडकास्टर के कैमरे ने वामिका पर लगभग दस सेकंड तक पैन किया।
विराट कोहली के फैंस पहली बार वामिका की एक झलक पाकर काफी उत्साहित हैं। सब यही कह रहे हैं की वामिका एकदम अपने पापा पर गई है। कुछ ने उन्हें विराट कोहली की “ज़ीरॉक्स कॉपी” कहा। वामिका की तस्वीर आते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की भी बौछार आ गई है।