jamui-news

बिहार के जमुई में आशा कार्यकर्ता और एएनएम के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड के रेफरल अस्पताल में बच्चे को बीसीजी का टीका देने को लेकर आशा कार्यकर्ता और एएनएम के बीच मारपीट हो गई।

बताया जाता है कि मामला एक नवजात को BCG का टीका दिलाने को लेकर हुए विवाद से जुड़ा है। दिग्घी पंचायत की आशा कार्यकर्ता रिंकू सिंह नवजात को टीका दिलाने के लिए रेफरल अस्पताल आई थी। ड्यूटी पर मौजूद ANM कुमारी रंजना से टीका देने का आग्रह किया।

आशा कार्यकर्ता का आरोप है कि टीका देने के बदले ANM ने बतौर नजराना पांच सौ रुपए की मांग की। रुपए नहीं देने की बात पर वह उग्र हो गईं। कहासुनी के बाद दोनों के बीच मारपीट होने लगी। दोनों एक-दूसरे का बाल पकड़कर मारपीट करने लगी। मारपीट के बाद रेफरल अस्पताल में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गईं। झोंटा-झोटी और चप्पलों से मारपीट का ये वीडियों इन्हीं लोगों ने बना लिया और इसे इंटरनेट पर वायरल कर दिया गया।

सूचना मिलते ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रेफरल अस्पताल पहुंचे और मामले की छानबीन की। दोनों पक्षों से पूछताछ की गई। दोनों पक्षों की ओर से आवेदन लेकर मामले की जांच करने का आदेश दिया गया। दोषी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Join Telegram

Join Whatsapp