ratan tata

असम सरकार उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) को राज्य के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘असम बैभव’ (Asom Baibhav) से सम्मानित करेगी। टाटा को राज्य में कैंसर देखभाल सुविधाओं के प्रति उनके योगदान के कारण इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। हालांकि, कोविड-19 की स्थिति के कारण रतन टाटा खुद इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे और उनके प्रतिनिधि गुवाहाटी में होने वाले एक कार्यक्रम के दौरान पुरस्कार प्राप्त करेंगे।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “हम 2021 के असम बैभव पुरस्कार के लिए श्री रतन टाटा आपकी कृपापूर्वक स्वीकृति के बहुत आभारी हैं। अपनी कृतज्ञता के इस प्रतीक को साझा करने के लिए आपसे व्यक्तिगत रूप से मिलना मेरे लिए सम्मान की बात होगी। इन सभी वर्षों में हमें आपके समर्थन के लिए हम आपके बहुत आभारी हैं।”

मुख्यमंत्री ने असम बैभव के साथ-साथ असम सौरव और असम गौरव पुरस्कार, 2021 प्रदान करने के राज्य सरकार के फैसले की घोषणा की। प्रोफेसर कमलेंदु देब क्रोरी, डॉ लक्ष्मणन एस, प्रोफेसर दीपक चंद जैन, लवलीना बोरगोहेन और नील पवन बरुआ को असम सौरव पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। वहीं, असम गौरव पुरस्कार मुनींद्र नाथ नगटे, मनोज कुमार बसुमतारी, हेमोप्रभा चुटिया, धरणीधर बोरो, डॉ बसंत हजारिका, खोर्सिंग तेरांग, नमिता कलिता, कौशिक बरुआ, बॉबी हजारिका, आकाश ज्योति गोगोई, डॉ आसिफ इकबाल, कल्पना बोरो, और बोरमिता मोमिन को दिया जायेगा।

Join Telegram

Join Whatsapp