Komaki Ranger

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी कोमाकी इलेक्ट्रिक व्हीकल (Komaki Electric Vehicles) ने भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, कोमाकी रेंजर (Komaki Ranger) को आखिरकार भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस बाइक की कीमत 1.68 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसे तीन अलग-अलग कलर स्कीम गार्नेट रेड, डीप ब्लू और जेट ब्लैक में पेश किया जाएगा।

कोमाकी रेंजर में कुछ आइकोनिक फीचर्स हैं जो इसे काफी विंटेज लुक और फील देते हैं। यह 4,000-वाट मोटर के साथ 4 किलोवाट एडवांस लिथियम बैटरी पैक के साथ सुसज्जित है, जिसे देश में दोपहिया वाहन में अब तक का सबसे बड़ा होने का दावा किया जाता है। रेंजर की पावर यूनिट 180-220 किलोमीटर की सिंगल-चार्ज रेंज प्रदान करती है। इस बाइक में चमकदार क्रोम से सजाए गए रेट्रो-थीम वाले गोल एलईडी हेडलैंप मिलते हैं, जो ड्यूल क्रोम से लैस राउंड शेप लैंप के साथ दिए गए हैं।

इस बाइक में बजाज एवेंजर की तरह चौड़े हैंडलबार, सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्यूल टैंक पर चमकदार क्रोम ट्रीटेड डिस्प्ले देखने को मिलती है। कोमाकी ने रेंजर को ब्लूटूथ साउंड सिस्टम, साइड स्टैंड सेंसर, क्रूज कंट्रोल फीचर, एंटी-थेफ्ट लॉक सिस्टम, डुअल स्टोरेज बॉक्स और एक डुअल पैसेंजर फुटरेस्ट से लैस किया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी के सभी डीलरशिप पर 26 जनवरी से उपलब्ध कराया जाएगा।

Join Telegram

Join Whatsapp