ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह (R.K. Singh) ने इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS), पटना को NTPC के CSR अनुदान के तहत चार हाई-टेक एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 80 लाख की लागत से प्रदान की गई ये अत्याधुनिक एम्बुलेंस, एडवांस लाइफ सपोर्ट (ALS) सुविधाओं से सुसज्जित हैं। इसकी चाबियां IGIMS के चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनीष मंडल (Dr Manish Mandal) को सौंपी गईं।
NTPC ने IGIMS, पटना को ALS सुविधा वाली चार एम्बुलेंस स्वीकृत की हैं। इस एम्बुलेंस में चिकित्सा उपकरणों में ऑटो लोडिंग स्ट्रेचर, व्हील चेयर सह सीढ़ी कुर्सी, ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर, सिरिंज इन्फ्यूजन पंप, मल्टी पैरामीटर मॉनिटर, वैक्यूम स्प्लिंट, रेगुलेटर के साथ पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर, आपातकालीन किट, बचाव उपकरण आदि शामिल हैं।
पिछले चार वर्षों में, NTPC ने CSR के तहत बिहार राज्य में 3200 करोड़ से अधिक खर्च किए हैं। पूर्व में NTPC ने विभिन्न राज्यों को एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के अलावा एम्स, पटना में एक समर्पित बर्न यूनिट के निर्माण के लिए 21.06 करोड़ की कुल लागत के साथ वित्तीय सहायता प्रदान की है और चिकित्सा बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का समर्थन किया है।