पूरे यूपी बिहार में आरआरबी एनटीपीसी के परीक्षार्थियों के विरोध प्रदर्शन के बाद रेलवे ने एनटीपीसी और ग्रुप डी की परीक्षाएं स्थगित कर दी है। रेलवे ने प्रदर्शनकारियों परीक्षार्थियों की शिकायत की जांच के लिए एक समिति बनाई है यह समिति छात्रों की पत्तियां सुनेंगे और इन पर विचार करने के बाद रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौंपेंगी।
रेलवे भर्ती बोर्ड यानी आरआरबी की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी मतलब एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट के खिलाफ पिछले दो-तीन दिनों से परीक्षार्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। परीक्षार्थियों का विरोध प्रदर्शन तब बढ़ गया जब रेलवे ने सोमवार को ग्रुप डी भर्ती में CBT 2 चरण में लेने की घोषणा कर दी।
रेलवे द्वारा बनाई गई समिति में जो परीक्षार्थी परीक्षा में सफल और असफल हुए हैं उनकी आपत्तियों की जांच करेगी। दोनों पक्षों की शिकायतें और चिंताएं सुनने के बाद समिति रेल मंत्रालय को रिपोर्ट देगी। आपको बता दें कि रेलवे ने परीक्षार्थियों के लिए मंगलवार यानी 24 जनवरी को एक चेतावनी दी थी जिसमें यह लिखा गया था कि प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ सहित अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल लोगों की रेलवे में भर्ती पर पाबंदी लगा दी जाएगी। सोमवार को बिहार के कई जिलों में रेल पटरियों पर बैठे अभ्यार्थियों को देखते हुए इस चेतावनी को जारी किया गया था।
परीक्षार्थी यूपी बिहार में जमकर बवाल भी किये, साथ ही स्टेशनों पर हंगामा और तोड़फोड़ की कई ट्रेनें घंटों भर जाम रही तो कईयों का रूट बदलना पड़ा। इसके बावजूद अभ्यर्थियों ने ट्रेन में आग भी लगा दी और सोशल मीडिया पर भी अभ्यार्थियों ने एनटीपीसी रिजल्ट ग्रुप डी भर्ती में CBT 2 लेने के फैसले के खिलाफ आंदोलन चला रखा रेल मंत्री और पीएम मोदी को टैग करके लगातार टि्वटर हैश टैग #no_cbt_2_in_group_d , #GroupD , #RRBNTPC_REVISE_RESULTDO जैसे कई हैश टैग चला रहे हैं।