गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बनवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने से मिली राहत। आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बनाने के लिए वसुधा केंद्र और पंचायत कार्यालय के चक्कर लोगों को नहीं काटने होंगे। अब घर बैठे ही ऑनलाइन ही कार्ड बन जाएगा। जिसके लिए सरकार ने एक पोर्टल लॉन्च कर दिया है।
आपको बता दें कि अभी वसुधा केंद्र और पंचायत कार्यालय से कार्ड बनवाने में करीब 1 से डेढ़ महीने का वक्त लगता था लेकिन ऑनलाइन पोर्टल पर हफ्ते से 10 दिन के अंदर आपका कार्ड बन जाएगा।
इससे संबंधित अधिकारी ने बताया कि इस पोर्टल के जरिए उन लोगों के नाम भी देख सकते हैं जिनके आयुष्मान कार्ड बन गए हैं आयुष्मान कार्ड उन लोगों के बनेंगे जिनकी पास प्रधानमंत्री का पत्र हो या राशन कार्ड में नाम हो।
बिहार में आयुष्मान कार्ड बनाने में मुजफ्फरपुर 22वें स्थान पर है पहले स्थान पर अररिया है मुजफ्फरपुर में 24,91,879 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन अभी तक 3 लाख लोगों का ही यह कार्ड बन सका है। पूरे बिहार में 5 करोड़ 55 लाख 62 हजार 406 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनने का लक्ष्य है जिसमें अभी 71,23 हजार से अधिक कार्ड बन सके हैं।
आयुष्मान भारत के कोऑर्डिनेटर विद्यासागर ने बताया कि लाभार्थी को कार्ड बनाने के लिए Setu.pmjay.gov.in पर जाना होगा। ऑफिशियल पोर्टल पर जाने के बाद अगर पहले से आप ने आवेदन किया हुआ है तो अगर वह बन गया है तो उसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं। और आप नए कार्ड भी बना पाएंगे इस ऑफिशियल पोर्टल के जरिए। सरकार द्वारा बनाया गया यह पोर्टल बुजुर्गों को ध्यान में रखते हुए उनकी सहूलियत के लिए बनाया गया है।