hazel yuvraj

विश्व कप विजेता और भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के घर किलकारी गूंजी है। दरअसल, वो पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी हेजल कीच (Hazel Keech) ने एक बेटे को जन्म दिया है। गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले आई इस ख़ुशी से दोनों बहुत खुश हैं। इस कपल ने यह खुशखबरी साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

युवराज सिंह ने ये खुशखबरी देते हुए ट्विटर पर लिखा, “हमारे सभी फैंस, परिवार और दोस्तों, हमें इस खबर को शेयर करते हुए काफी खुशी हो रही है कि भगवान ने हमें बेवी ब्वॉय का आशीर्वाद दिया है। हम ईश्वर को इस तोहफे के लिए शुक्रिया अदा करते हैं और उम्मीद करते हैं कि हमारी निजता का ख्याल रखा जाएगा क्योंकि हमने नन्ही सी जान का इस दुनिया में स्वागत कर रहे हैं। लव, हेजल और युवराज।”

बता दें की हेजल और युवराज ने नवंबर 2015 में सगाई की थी। 30 नवंबर 2016 को इस कपल ने फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारा (Fatehgarh Sahib Gurdwara) में शादी की थी और फिर बाद में गोवा में एक डेस्टिनेशन वेडिंग भी की जिसमें फिल्म और खेल उद्योग की कई हस्तियों ने भाग लिया। हेजल ने युवराज को हाँ बोलने में काफी समय लिया था, जिसके कारण युवराज को शादी तक बात लाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।

Join Telegram

Join Whatsapp