26 जनवरी को बिहार के कई जिलों में छात्रों ने स्टेशनों पर उग्र प्रदर्शन किया। कई जगहों पर ट्रेन को आग के हवाले कर दिया गया। इसके बाद खान सर समेत 6 कोचिंग संस्थान संचालक शिक्षक पर पत्रकार नगर थाना में केस दर्ज किया गया। इसके बाद आज सुबह से ही खान सर गायब हैं। उन्होंने अपना फोन भी स्विच ऑफ कर लिया है। साथ ही किसी भी सोशल मीडिया पर खान सर के द्वारा ना कोई पोस्ट किया गया है और ना ही उन्होंने केस पर कोई प्रतिक्रिया दी है। साथ ही उनका क उनका कोचिंग संस्थान ‘Khan GS Research Centre’ भी बंद पड़ा है। हालांकि बीते रात खान सर ने विडियों के माध्यम से छात्रों को हंगामा ना करने और बिहार के इस बंद को समर्थन नहीं करने की सलाह दी है।
इधर बिहार में आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। पटना में सुबह से ही छात्र सड़क पर आ गए। पप्पू यादव भी छात्रों का साथ देते नजर आ रहे हैं। साथ ही पप्पू यादव ने खान सर को आड़े हाथ लेते हुए कहा, कि खान सर डरकर स्टेट छोड़ दिए हैं और किसके डर से ये वीडियो जारी कर रहे हैं।
बता दें कि बिहार में चार दिन से हो रहे बवाल के पीछे पुलिस ने खान सर की भूमिका को भी भड़काने वाला माना था। खान सर समेत कई कोचिंग संचालकों के खिलाफ बुधवार की रात केस भी दर्ज किया गया है। गुरुवार को दिनभर खान सर का मोबाइल भी बंद रहा। देर रात करीब सवा ग्यारह बजे खान सर ने अपने यूट्यूब चैनल पर छात्रों के लिए वीडियो संदेश डाला। खान सर ने वीडियो में बार-बार छात्रों से अपील की कि शुक्रवार को कोई छात्र प्रोटेस्ट न करे। खान सर ने कहा कि रेलवे को इंटेलिजेंस से रिपोर्ट मिली है कि गोरखपुर के कुछ छात्र गड़बड़ी कर सकते हैं। खान सर ने कहा कि गोरखपुर के छात्र हम लोगों से अलग नहीं हैं। ऐसे में सभी जिलों के छात्रों से अपील है कि कोई भी सड़क पर न उतरे और किसी प्रकार का प्रोटेस्ट न करे।
खान सर ने भाजपा सांसद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी के वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने भी रेलमंत्री से बात की है। छात्रों की सभी मांगों पर सहमति बन गई है। कहा कि छात्रों की 20 गुना रिजल्ट देने और यूनीक नंबर वाली मांग लगभग मान ली गई है। यही नहीं, सीबीटी-2 को भी हटाने पर सहमति बन गई है।