anamika-amber

UP चुनाव को लेकर अब गाने से द्वंद शुरू हो चुका है। भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार और भाजपा के सांसद रवि किशन का रैप सॉन्ग ‘यूपी में सब बा’ रिलीज हुआ तो इसके जवाब में नेहा सिंह राठौर ‘UP में का बा’ गाना लेकर आईं। उन्होंने इसे दो पार्ट गाया। इसे लेकर नेहा काफी ट्रोल भी हुईं। अब ‘UP में का बा के जवाब में चर्चित युवा कवयित्री अनामिका जैन अंबर सामने आ गईं हैं। उन्होंने गाया है- ‘UP में बाबा हैं…

अनामिका जैन अंबर अपनी धारदार कविता के लिए जानी जाती हैं। वो राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान रखती हैं। अनामिका UP के बुंदेलबंद की रहने वाली हैं।उन्होंने गीत की शुरुआत में कहा है, ‘सब ने अपनी-अपनी मन की कही, कऊ ने ये कही, कऊ ने वो कही…उत्तर प्रदेश की हर बात कही। बुंदेलखंड की किसी ने नहीं कही। इसलिए हमने सोचा हम भी कह दें।’

उन्होंने कहा, ‘जौन जे काबा- काबा लगे चिल्लाने, उन्हें हम आ गए बतावे। इते नहीं है कुछ दिखवा क्योंकि यूपी में हैं बाबा…यूपी में बाबा……। अंबर ने बताया है, ‘UP दंगा मुक्त करा दइ, घरन-घरन में गैस भरा दे… हथियारन की लगा फैक्ट्री बुंदेलखंड को देऊ बढ़ावा, अलख जगाई घर-घर देशी लाए सब उत्पाद देशी।’ अंबर ने कई तरह के तर्क दिए हैं और सरकार के काम काज को गिनाया है।

Join Telegram

Join Whatsapp