Mouni-Roy

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस मौनी और सूरज नांबियर अब एक दूजे के हमसफर बन गए हैं। दोनों ने 27 जनवरी को गोवा में बंगाली और मलयाली रीति रिवाज़ से शादी की थी। शादी के बाद मौनी और सूरज ने एक पार्टी का आयोजन किया जिसमें उन्होंने दोस्तों के साथ खूब एंजॉय किया। मौनी की शादी में टीवी इंडस्ट्री से मंदिरा बेदी, अर्जुन बिजलानी, आशका गोराडिया सहित अन्य लोग मौजूद थे। सेलिब्रिटीज ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर शादी सेरेमनी की तस्वीरें साझा की हैं। अब मौनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी गर्ल गैंग के साथ डांस कर रही हैं।

अपनी शादी के हर पल का आनंद लेने वाली अभिनेत्री मौनी रॉय (Mouni Roy) शादी के बाद जमकर डांस और मस्ती करती हुईं नजर आईं। उनकी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लेकिन उनकी एक वीडियो है जिसमें ब्लैक एन्ड व्हाइट ड्रेस में मौनी रॉय जमकर डांस कर रही हैं। ये वीडियो उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है और लोग उन्हें उनकी शादी की बधाई दे रहे हैं। शादी का निखार मौनी रॉय के चेहरे पर साफ देखने को मिल रहा है।

मौनी रॉय इस वीडियो में अपनी दो और दोस्तों के साथ शादी के बाद पूरा एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में मौनी रॉय टेबल पर चढ़ी हुई हैं और इमरान खान के एम्प्लीफायर गाने पर मौनी रॉय अपने शानदार डांस मूव्स दिखाती हुई नजर आईं।

Join Telegram

Join Whatsapp