बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) अपने अंतिम सप्ताह में प्रवेश कर चुका है और सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस रियलिटी शो का फिनाले जल्द ही होने वाला है। बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) दिवंगत अभिनेता और सीजन 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) को इस ग्रैंड फिनाले में श्रद्धांजलि देंगी। वह सिद्धार्थ के लिए अपने ट्रिब्यूट सॉन्ग ‘तू यही है’ पर परफॉर्म करेंगी।

बिग बॉस 15 के मेकर्स ने हाल ही में इस शो के फिनाले का एक प्रोमो शेयर किया। इस प्रोमो में शहनाज गिल एक बार फिर से शो पर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बिताई गई पुरानी यादों को ताजा करते हुए नजर आईं। इस प्रोमो की शुरुआत एक डायरी से होती है, जिसमें सिडनाज़ (SidNaaz) का नाम लिखा होता है। फिर बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ और शहनाज़ के पलों को दिखाया जाता है। उसके बाद शहनाज सिजलिंग और इलेक्ट्रीफाइंग परफॉर्मेंस देतीं हैं।

इस वीडियो को देख फैन्स इस पर कमेंट कर शहनाज का होंसला बढ़ा रहे हैं। बिग बॉस 15 का फिनाले इस वीकेंड 29 और 30 जनवरी को रात 8 बजे प्रसारित होगा। ये ग्रैंड फिनाले एक स्टार-स्टडेड इवेंट है जिसमें कई अन्य मेहमान शामिल होते हैं। इसमें इस सीज़न के सभी एलिमिनेटेड प्रतियोगी भी उपस्थिति में होंगे और साथ ही पिछले सीज़न के कई विजेता भी होंगे।

Join Telegram

Join Whatsapp