marriage

अभी से कुछ दिन पहले यानि 16 जनवरी को शिकारपुर थाने में अपहरण का केस दर्ज हुआ। पुलिस ने जब पड़ताल शुरू की तब पता चला कि ये मामला तो पिता के डर का है। मामला बगहा के नरकटियागंज का है,जहां एक लड़के ने अपनी दिलरूबा से शादी रचा कर ससुराल में ही छिप गया। कारण पिता का डर, आखिर पिता को कैसे बताए। इस कहानी में सबसे मजेदार एंगल तो तब आया जब यह पता चला कि इस शादी को खुद बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने करवायी थी।

युवक को पुलिस ने योगापट्टी स्थित उसके ससुराल से बरामद किया है। युवक मुस्तफा अंसारी पचमवा गांव निवासी हनिफ मियां का बेटा है। पिछले महीने दिसंबर में दिल्ली से नरकटियागंज स्टेशन पहुंचा था। नरकटियागंज पहुंचने के बाद युवक का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था। इसके बाद उसके परिवार वाले तलाश करने लगे। इसको लेकर युवक के पिता ने अपहरण का मामला 16 जनवरी को शिकारपुर थाने में अपरहण का केस दर्ज कराया था। आवेदन में युवक के पिता हनिफ मियां ने दो महिलाओं के ऊपर आरोप लगाया था ।

युवक की तलाश में पुलिस लग गई। इसी बीच शनिवार को युवक को योगापट्टी से बरामद किया गया। इसके बाद युवक ने बताया कि वह अपनी मर्जी से शादी किया है और यहां आया है। अपहरण के मामले में आरोपी महिला की बेटी शहबुन खातून से ही शादी की है। यह शादी में लौरिया विधायक विनय बिहारी के सामने संपन्न हुई। शादी रचाने के बाद उसने अपने मोबाइल का सीम कार्ड बदलकर ससुराल में ही रह रहा था।

चूंकि वह अपने घर वालों के मर्जी के खिलाफ शादी किया था। इस वजह से वह अपना मोबाइल बंद कर ससुराल में ही रहने लगा। उन्होंने कहा कि घर वालों को भी शादी की बात मालूम हो गई थी। इसके बावजूद उन्होंने अपहरण की शिकायत कोर्ट में दर्ज कराया।

Join Telegram

Join Whatsapp