अमेरिका में चुनाव के रिजल्ट का अब फाइनली पूरी तरह फ़ैसला हो चुका हैं. ट्रम्प अब अपनी हार स्वीकार कर चुके हैं. ख़बरों के मुताबिक अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन अपना पद संभालने से पहले ही विवादों में घिर गए हैं. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बाइडेन की पत्नी के लिए व्हाइट हाउस में 1.2 मिलियन डॉलर यानी करीब 9 करोड़ रुपये की लागत से टॉयलेट बनाए जा रहे हैं. आपको बता दें इस खुलासे ने ट्रंप समर्थकों को नए राष्ट्रपति पर बयानबाजी करने का मौका दे दिया है. उनका कहना है कि टॉयलेट पर इतना खर्चा करना सीधे तौर पर करदाताओं के पैसे की बर्बादी है. फिलहाल, इस मुद्दे पर बाइडेन की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है.
TMZ की रिपोर्ट में बताया गया है कि संघीय दस्तावेजों से पता चला है कि ये टॉयलेट व्हाइट हाउस की ईस्ट विंग में बनाए जा रहे हैं. वैसे इस बारे में ज्यादा कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यह संकेत दिया गया है कि मध्य मई तक यह प्रॉजेक्ट पूरा हो जाएगा. इससे पहले एक लाख 27 हजार डॉलर जो बाइडेन के आने से पहले उनके कार्यालय की सफाई के लिए दिए गए थे. आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप को शिकस्त देने जो बाइडेन 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं. वोहीं राष्ट्रपति की पत्नी जिल बाइडेन (Jill Biden, 69) प्रथम महिला के रूप में एक रिकॉर्ड बनाने जा रही हैं. जिल पेशे से शिक्षक हैं, इसके साथ ही उनके पास चार डिग्रियां हैं और वह व्हाइट हाउस में प्रथम महिला की अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के साथ ही बाहर पढ़ाने का काम भी जारी रखेंगी. अमेरिकी इतिहास में जिल बाइडेन पहली ऐसी महिला होंगी जो व्हाइट हाउस के बाहर काम करके वेतन हासिल करेंगी. बीतें साल अगस्त में एक चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा था कि वह अगर प्रथम महिला बनती हैं तो भी अपना काम जारी रखेंगी.
टॉयलेट पर करोड़ों की राशि खर्चा करने को लेकर जो बाइडेन विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने भले ही इस मुद्दे पर सार्वजनिक तौर पर कुछ न कहा हो, लेकिन उनके समर्थकों ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उनका कहना है कि शपथ ग्रहण करने से पहले ही ये हाल है, तो पांच सालों में बाइडेन देश का क्या हाल करेंगे सोचा जा सकता है. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ कैपिटल हिल हिंसा को लेकर महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी हो गई है. माना जा रहा है कि अगले एक या दो दिनों में संसद में महाभियोग की कार्यवाही शुरू हो सकती है.