कोरोना काल ने शिक्षा जगत को बुरी तरह प्रभावित किया है। छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो इसे देखते हुए ऑनलाइन क्लास शुरू किए गए। अब डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल विश्वविद्यालय (Digital University) स्थापित किए जाएंगे। दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने डिजिटल बजट (Digital Budget) पेश किया। उन्होंने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े कदमों का ऐलान किया। इसमें से एक सौगात डिजिटल विश्वविद्यालय की भी है।
एजुकेशन सेक्टर में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। इसका उद्देश्य छात्रों को विश्व स्तर की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना होगा। इस डिजिटल यूनिवर्सिटी में कई भाषाओं की शिक्षा दी जाएगी। यह यूनिवर्सिटी हब और स्पोक मॉडल पर बनाया जाएगा। इसके साथ ही स्कूली शिक्षा और रोजगार के पाठ्यक्रमों से वंचित बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा प्लेटफॉर्म भी मुहैया कराएगी।
कोरोना काल में पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ। पीएम ई-विद्या के तहत ऐसे बच्चों के लिए एक क्लास-एक टीवी चैनल (One class, One TV channel) प्रोग्राम के तहत अब चैनल 12 से बढ़ाकर 200 कर दिए जाएंगे। 1 से 12 तक की कक्षा के लिए राज्य अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में शिक्षा प्रदान करेंगे।