पूरे देश में कोरोना का कहर हैं. भारत में कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए दो वैक्सीन तैयार हैं: पहली, कोवैक्सीन जिसे हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के साथ मिलकर विकसित किया है. दूसरी, कोविशील्ड जिसे ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने विकसित किया है. भारत में सीरम इंस्ट्रीट्यूट ऑफ इंडिया इसकी पार्टनर है.
इसके साथ ही देश में और भी अलग-अलग कारनामें होते रहते हैं. आपको बता दें एक जगह पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान जब ऑटो को उन्होंने रुकवाया, फिर उससे दस्तावेज मांगे गए तो वह टालमटोल करने लगा. जिस वजह से शक होने पर पुलिस ने जब ड्राइवर की सीट के नीचे देखा तो बैग में 150 नग प्रतिबंधित कफ सिरप मिला. इसके बाद पुलिस ने सिरप जब्त कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की राजपुर पुलिस बुधवार को हरितिमा उद्यान मुख्य मार्ग पर वाहन जांच कर रही थी।
इसी दौरान पुलिस ने ऑटो क्रमांक सीजी 15 डीए 9195 को रोक कर चालक अंबिकापुर मोमिनपुरा निवासी इरशाद आलम पिता यूनूस से वाहन के संबंध में दस्तावेज मांगे तो वह टालमटोल करने लगा। इस पर पुलिस टीम ने वाहन की जांच की तो ड्राइवर सीट के नीचे बॉक्स में एक बैग में 150 नग प्रतिबंधित कफ सिरप मिले। इस पर पुलिस ने कफ सिरप जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 21 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया। जब्त कफ सिरप की कीमत 18 हजार रुपए बताई जा रही है।