इन दिनों बिहार में इंटर की परीक्षा चल रही है। जिसे देखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के साथ साथ कोरोना गाइडलाइन का भी ध्यान रखा जा रहा है। इसी बीच भागलपुर के एक इंटर परीक्षा केंद्र से ऐसी खबर सामने आ रही है जहां परीक्षा केंद्र पर खुशियां मनाई गयी और मिठाई बांटी गयी। खबर यह हैं कि भागलपुर में एक परीक्षार्थी को परीक्षा देते हुए प्रसव पीड़ा शुरू हुई जिसके बाद उसने एक बच्ची को जन्म दिया है।
भागलपुर के उर्दू बालिका विद्यालय असानंदपुर में इंटरमीडियट की परीक्षा के दौरान ही महिला परीक्षार्थी को प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी। इसके बाद उसे सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उसने एक बेटी को जन्म दिया। जानकारी के मुताबिक सुखराज राय उच्च विद्यालय नाथनगर की छात्रा रूपा कुमारी दूसरी पाली में इंटर मुस्लिम उर्दू हाई स्कूल में परीक्षा देने आई थी। परीक्षा के बीच ही उसे जोर से प्रसव पीड़ा का शुरू हो गया। इसके बाद केंद्राधीक्षक ने सरकारी एंबुलेंस बुलाकर परीक्षार्थी को सदर अस्पताल भेजवाया।
जहां डॉक्टरों ने सुरक्षित बेटी का जन्म करवाया। जन्म के बाद परीक्षा केंद्र पर ख़ुशी में जलेबी-मिठाईयां भी बांटी गई। डीईओ ने बताया की परीक्षार्थी को जून में होने वाले विशेष परीक्षा में परीक्षार्थी को शामिल होने की अनुमति दे दी गई है। बता दें कि परीक्षार्थी रूपा कुमारी को दोपहर 3:30 बजे प्रसव पीड़ा शुरू हुआ। इसके बाद तुरंत बिना देर किए जिला प्रशासन ने एंबुलेंस भेजा जिसके बाद परीक्षार्थी अस्पताल गई।