संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा और भारतीय वन सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिया है।
पदों का विवरण
सिविल सेवा परीक्षा – 861 पद
भारतीय वन सेवा परीक्षा – 151 पद
महत्वपूर्ण तिथि
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 2 फरवरी, 2022
आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 2 फरवरी, 2022
आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख- 22 फरवरी, 2022
प्रारंभिक परीक्षा की तारीख- 5 जून, 2022
मुख्य परीक्षा- नवंबर, 2022
आयु सीमा
21 से 32 वर्ष।
योग्यता
सिविल सेवा परीक्षा – मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ इंस्टीट्यूट से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। बैचलर डिग्री पाठ्यक्रम की अंतिम परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। ऐसे उम्मीदवारों को सिविल सेवा (मुख्य परीक्षा) का फॉर्म भरते समय बैचलर डिग्री प्राप्त होने का प्रमाण देना होगा।
भारतीय वन सेवा परीक्षा – किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से एनिमल हस्बैंड्री एंड वेटरिनेरी साइंस, बॉटनी, केमिस्ट्री, जियोलॉजी, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, स्टेटिस्टिक्स और जूलॉजी में से किसी एक विषय के साथ बैचलर डिग्री प्राप्त हो। या एग्रीकल्चर/ फॉरेस्ट्री में बैचलर डिग्री हो। या इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हो।
विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें।
चयन प्रक्रिया
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के सभी आवेदकों को सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम में बैठना होता है। इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को मेन्स एग्जाम में बैठने के लिए बुलाया जाता है। मेन्स में जो पास होता है वह इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट) तक पहुंचता है। फाइनल मेरिट लिस्ट इंटरव्यू और मेन्स एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर बनती है। मेन्स एग्जाम 1750 मार्क्स और इंटरव्यू 275 मार्क्स का होता है।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें।