WhatsApp अब एक ऐसे अपडेट पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद आप किसी मैसेज को दो दिन बाद भी डिलीट कर सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp ‘Delete for Everyone’ फीचर की टाइमलाइन को दो दिन 12 घंटे तक बढ़ाने पर काम कर रहा है। फिलहाल डिलीट फॉर एवरीवन एक घंटे, आठ मिनट और 16 सेकेंड के लिए है।
इसका फायदा यह होगा कि उनके गलत तरीके से भेजे गए मेसेज को लंबी समय सीमा के भीतर हटाने में मदद करेगा। WhatsApp बीटा ट्रैकर WABetaInfo ने नए फीचर की जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक डिलीट फॉर एवरीवन फीचर की नई टाइम लिमिट की टेस्टिंग व्हाट्सएप के एंड्रॉयड वर्जन 2.22.410 पर हो रहा है। नए अपडेट के बाद व्हाट्सएप के मैसेज के डिलीट फॉर एवरीवन के लिए ढाई दिन का समय मिलेगा।
WhatsApp एक कम्युनिटी फीचर की भी टेस्टिंग कर रहा है जो कि WhatsApp ग्रुप की तरह ही है। कम्युनिटी का भी एक एडमिन होगा जो कि यह तय करेगा कि किस ग्रुप में कौन मैसेज करेगा और कौन नहीं। इसके अलावा यदि कोई मेंबर कम्युनिटी को छोड़ता है तो वह उस कम्युनिटी के साथ लिंक अन्य ग्रुप को भी नहीं देख पाएगा।