amit shah

यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) के नामांकन से पहले आज गोरखपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए, यूपी में एक बार फिर बीजेपी के लिए 300 पार की हुंकार भरी। अमित शाह ने कहा कि 2014, 2017 और 2019 तीनों चुनाव में प्रदेश की जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में यूपी के विकास का रास्ता तैयार कर प्रचंड बहुमत दिया। आज सीएम योगी के नामांकन भरने के साथ ही फिर से एक बार BJP यहां से 300 पार के संकल्प के साथ प्रदेश में आगे बढ़ रही है।

विपक्ष पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा, आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, उनको तो लगता है कोरोना के कारण सभाएं सीमित हो गई हैं, लोगों के बीच जाना नहीं पड़ रहा है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि भैया जो प्रचार करना है कर लो, उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है, भाजपा को फिर से 300 के पार सीटें मिलने वाली हैं।

उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी का उत्‍तर प्रदेश के प्रति अनुराग और सीएम योगी आदित्यनाथ की कर्मठता के चलते यूपी की तस्‍वीर बदल रही है। सीएम योगी ने उत्‍तर प्रदेश को माफियाओं से मुक्त कराया। अब माफियाओं के लिए तीन ही स्‍थान हैं। या तो वे जेल में हैं या प्रदेश के बाहर या सपा की सूची में दिखाई देते हैं। केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्‍होंने कहा कि आज 73 योजनाओं में उत्‍तर प्रदेश एक से पांच में आता है। यूपी 45 में नंबर वन है।

Join Telegram

Join Whatsapp