हर खास मौके पर गूगल (Google) कोई न कोई डूडल (Doodle) बनाते हुए उसे एक अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट करता है। आज भी गूगल ने एक खास डूडल बनाया है। दरअसल, आज से यानी की 4 फरवरी से बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक (Beijing Winter Olympics) का आगाज होने जा रहा है। इस मौके पर गूगल ने अपना खूबसूरत डूडल बनाया है। इस डूडल में छह जानवरों को दिखाया गया है।
सर्च इंजन गूगल ने एक एनिमेटेड डूडल बनाया है जिसमें कुछ जानवर विंटर गेम्स खेल रहे हैं। इस डूडल में एक स्नोबोर्डिंग करता तेंदुआ, बर्फ में नाचता एक खरगोश और एक कर्लिंग माउस नजर आ रहा है। इस डूडल पर क्लिक करने पर आपको तेंदुए, खरगोश और सभी चित्र फुदकते हुए नजर आएंगे। इस एनिमेटेड डूडल पर क्लिक करने के बाद, यूजर्स Google Search पेज पर चले जायेंगे, जिसमें अन्य चीजों के अलावा, शीतकालीन खेलों और ओलंपिक की अपनी वेबसाइट लिस्टिंग इवेंट और शेड्यूलिंग डिटेल्स से संबंधित समाचार दिखाए जाते हैं।
बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 4 फरवरी से 20 फरवरी तक हो रहे हैं, जिसमें लगभग 3,000 एथलीट भाग ले रहे हैं। इसमें 109 कार्यक्रम होंगे, जो की 16 दिनों तक चलेंगें। इसके अधिकांश कार्यक्रम बीजिंग के टॉप शहर में आयोजित किए जाएंगे, वहीं कुछ बाहरी कार्यक्रम यानकिंग और चोंगली के आस-पास के शहरों में होने वाले हैं।