जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में खुला इग्लू कैफे (Igloo Cafe) इन दिनों केंद्र शासित प्रदेश में सबसे चर्चित पर्यटक आकर्षण बन गया है। ‘स्नोग्लू’ (Snowglu) नाम का कैफे जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में स्थापित किया गया है। इसे दुनिया का सबसे बड़ा इग्लू कैफे माना जा रहा है। इसके निर्माता इसे गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड (Guinness Book of World Records) में शामिल कराने के लिए आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने में जुटे हैं। पिछला विश्व रिकॉर्ड 2016 में स्विट्जरलैंड ने बनाया था।
यह इग्लू कोल्हाई ग्रुप आफ होटल्स एंड रिसार्ट (Kolahoi Green Group of Hotels and Resorts) ने बनाया है। गुलमर्ग में बनाया गए 37.5 फीट ऊंचे इस इग्लू का व्यास 44.5 फीट है। इसमें एक साथ करीब तीन दर्जन लोग आराम से बैठकर चाय नाश्ते का आनंद ले सकते हैं। यहाँ भेड़ की खाल का इस्तेमाल सीट कवर के रूप में किया गया है। इस इग्लू कैफे बनाने में दो महीने लगे।
इस ‘इग्लू कैफे’ में बर्फ तराशकर शानदार नक्काशी की गई है। छत के सुंदर झूमर लटकाया गया है। इसके साथ ही रोशनी की अच्छी व्यवस्था की गई है। इसके अंदर कश्मीर की झलक मिलेगी। इस साल जम्मू-कश्मीर में अच्छी बर्फबारी हुई है। इसके चलते देश-विदेश से पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं, जिससे इस कैफ़े में खूब भीड़ देखने को मिल रही है।