Ranbir-Alia

बॉलीवुड में आज कल शादियों का सीजन चल रहा है। पिछले दिनों मौनी रॉय ने शादी की उसे पहले कट्रीना और विक्की की शादी हुई थी। और फिर से बॉलीवुड की गलियों में शहनाई की गूंज सुनाई देने वाली है। और ये शहनाई बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के तरफ से सुनाई देने वाली है। पिछले काफी वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे रणबीर और आलिया जल्द ही शादी कर सकते हैं। माना जा रहा है कि साल 2022 में ये कपल शादी के बंधन में बंध जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार दोनों के शादी की तैयारियां लगातार जारी हैं और इसी साल ये जोड़ी सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बांध सकते हैं।

बता दें कि पिछले साल यह खबर आई थी कि रणवीर कपूर और आलिया भट्ट दिसंबर 2021 में शादी के बंधन मे बंध जाएंगे। लेकिन बाद में खबर सामने आई कि कई चीजों को ध्यान में रखते हुए दोनों ने अपनी को शादी पोस्टपोन कर दिया है। अब मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर और आलिया अप्रैल में शादी करने की तैयारियां कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के परिवार ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘कहा जा रहा है कि आलिया और रणबीर, राजस्थान के रणथम्भौर में शादी कर सकते हैं। क्योंकि दोनों यहां पर सबसे ज्यादा छुट्टियां मनाते हैं और यह इनकी फेवरेट जगह है।’

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुंबई में ही शादी कर सकते हैं। अपने परिवार और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में यह कपल शादी करेंगे। खबर के मुताबिक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने एक आलीशान शादी करने की बजाए इसे कुछ करीबी लोगों की मौजूदगी में इमोशन्स के हिसाब से स्पेशल बनाने का फैसला किया है।

Join Telegram

Join Whatsapp