bjp-menifesto

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। भाजपा ने अपने घोषणापत्र को लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 नाम दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमतीनगर में भाजपा के इस संकल्प पत्र को जारी करते हुए पार्टी की प्राथमिकताएं गिनाईं। इसके साथ ही बीजेपी ने ‘कर के दिखाया है’ नाम से नया चुनावी गाना भी लॉन्च किया।

संकल्प पत्र 2022 की खास बातें

  • लघु और सीमांत किसानों को बोरवेल, ट्यूबवेल, तालाब एवं टैंक निर्माण के लिए अनुदान देंगे।
  • युवाओं को खेल के क्षेत्र में समृद्ध बनाने के लिए मेजर ध्यानचंद खेल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू किया जाए, जिसके अंतर्गत सरकारी स्कूलों एवं कॉलेजों समेत पूरे प्रदेश में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण एवं नवीनीकरण किया जाए।
  • कॉलेज जाने वाली छात्राओं को फ्री स्कूटी, 60 साल से ऊपर की महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन में फ्री यात्रा मिलेगी।
  • गरीब परिवार की बेटी बेटी को ₹100000 आर्थिक मदद।
  • यूपी के हर किसान को सिंचाई के लिए मिलेगी मुफ्त बिजली।
  • एमएसपी पर गेंहू और धान की खरीद को मजबूत करेंगे। आलू, प्याज और टमाटर के लिए एमएसपी लाएंगे।
  • प्रदेश में 6 मेगा फूड पार्क विकसित किए जायेंगे।
  • नई सहकारी चीनी मिलों के लिए नीतियों को लाएंगे। चीनी मिल के आधुनिकीकरण के लिए 5000 करोड़ रुपये जारी करेंगे। 14 दिनों में गन्ना किसानों को भुगतान करने का वादा।
  • 5000 करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू करेंगे। किसानों को सोलर पंप दिए जायेंगे।
  • कन्या सुमंगला योजना के तहत 15 हजार की राशि को बढ़ाकर 25 हजार किया जाएगा।
  • दीपावली और होली पर 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे।
  • निराश्रित महिला पेंशन को 1500 रुपये किया जाएगा।
  • दूध उत्पादन के लिए 1000 करोड़ रुपये जारी करेंगे।
  • लोक कल्याण संकल्प पत्र में भाजपा संकल्प लेती है कि 5,000 करोड़ के कोष के साथ मिशन आत्मनिर्भर एसएचजी (SHG) की शुरूआत होगी, जिसके अंतर्गत 5 लाख नए महिला एसएचजी बनाई जाएं।
  • प्रत्येक ग्राम पंचायत में नियमित रूप से गरीब कल्याण मेला आयोजित किए जाएं, जिसके माध्यम से सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा प्रदेशवासियों तक पहुंच सकें।
  • प्रदेश की भाषाओं में शोध को बढ़ावा देने के लिए सूरदास ब्रजभाषा अकादमी, गोस्वामी तुलसीदास अवधी अकादमी, केशवदास बुंदेली अकादमी एवं संत कबीर दास भोजपुरी अकादमी स्थापित की जाएंगी।
  • बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नत योजना शुरू की जाएगी, जिसके अंतर्गत प्रदेश के सभी गांवों का समग्र विकास होगा।
  • ₹2,000 करोड़ का पर्यटन कौशल कोष बनाकर प्रदेश के 10 लाख युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
  • कन्या सुमंगला योजना को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार।
  • 1 करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 1 लाख रुपय तक का न्यूनतम दर पर लोन।

Join Telegram

Join Whatsapp