इन दिनों भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की जोड़ी धमाल मचा रही है। ऐसे में वैलेंटाइन्स वीक के मौके पर अक्षरा-खेसारी एक दुसरे के ड्रीम में एंट्री (Dream me Entry मार रहे हैं।
‘पानी पानी’ (Paani Paani) से धमाल मचाने के बाद वो बैक टू बैक कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। दोनों का मोस्ट अवेटेड गाना ड्रीम में एंट्री सारेगामा हम भोजपुरी द्वारा रिलीज किया गया। देखते ही देखते ये गाना यूट्यूब पर टॉप 05 ट्रेंड में पहुंच गया। इस गाने में एक बार फिर से अक्षरा और खेसारी की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
ये गाना राखी सावंत के ओरिजिनल सॉन्ग से कॉपी किया गया है, जो इसी टाइटल से पिछले साल रिलीज हुआ था। इसे ज्योतिका तंगड़ी ने गाया था। खेसारी और अक्षरा के ‘ड्रीम में एंट्री’ का भोजपुरी वर्जन खुद अक्षरा और खेसारी ने गाया है। दोनों इस गाने में बहुत ही बोल्ड डांस मूव्स करते हुए नजर आए हैं। ड्रीम में एंट्री के भोजपुरी वर्जन के लिरिक्स अजीत मंडल ने लिखे हैं और इस गाने को कंपोज शुभम राज ने किया है।