सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने होम गार्ड भर्ती 2021 फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) संशोधित तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस संबंध में आयोग ने अपने आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस के अनुसार होम गार्ड पीईटी टेस्ट अब 12 और 14 मार्च 2022 को आयोजित किया जाएगा। पहले ये परीक्षा 7 और 8 फरवरी को होनी थी।
बिहार होमगार्ड कॉन्स्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा 24 जनवरी 2021 को आयोजित की गई थी। हालांकि पूर्व में 18 अक्टूबर 2020 को परीक्षा आयोजित की जानी थी। लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव की वजह से परीक्षा केंद्र (Exam Centre) उपलब्ध नहीं होने के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। लिखित परीक्षा का रिजल्ट 15 अप्रैल 2021 को जारी किया गया था।