मार्वल (Marvel) की आगामी फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ (Doctor Strange in the Multiverse of Madness) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसके साथ ही बेनेडिक्ट कंबरबैच (Benedict Cumberbatch) स्टारर इस फिल्म का पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। यह फिल्म इसी साल 6 मई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इस ट्रेलर की शुरुआत एक सपने से होती है और फिर यही सपना लोगों की नींदें उड़ाने के लिए काफी है। स्ट्रेंज के कंधे पर दुनिया को बचाने की जिम्मेदारी है। स्ट्रेंज के चरित्र को अपने कुछ और साथियों की मदद लेने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है क्योंकि वह अपने जीवन को संभालने वाले मल्टीवर्स फिशर को रोकने की कोशिश करता है। इस फिल्म में एलिजाबेथ ओल्सन (Elizabeth Olsen) और जोचिटल गोमेज (Xochitl Gomez) भी हैं।
मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस स्पाइडर-मैन: नो वे होम (Spider-Man: No Way Home) और वांडा विज़न (Wanda Vision) दोनों से शुरू होता है। इसमें व्हाट इफ ? (What If?) और लोकी (Loki) में पेश किए गए मल्टीवर्स के बारे में कांसेप्ट भी शामिल होंगी। द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस मार्वल में दूसरी फिल्म है जो मल्टीवर्स यानी की एक वास्तविक दुनिया का सिद्धांत कि हमारा ब्रह्मांड कई ब्रह्मांडों में से एक है की कांसेप्ट की पड़ताल करती है।