nupur sanon

कृति सेनन की छोटी बहन और एक्ट्रेस नूपुर सैनन (Nupur Sanon), इस वैलेंटाइन्स डे बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली हैं। दरअसल, उन्होंने अनूठी लव स्टोरी वाली अपनी डेब्यू फिल्म ‘नूरानी चेहरा’ (Noorani Chehra) की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म का आज पोस्टर भी जारी किया गया है। इस फिल्म में उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) भी हैं।

इस फिल्म के जारी पोस्टर को शेयर करते हुए नूपुर ने लिखा, “नूरानी चेहरा में नूर और हिबा के प्यार में पड़िए। मिसमैच्ड कपल ऑफ द ईयर! शूटिंग आज से शुरू हो रही है।” इस पोस्टर में नूपुर और नवाजुद्दीन को देखा जा सकता है। नवाजुद्दीन जहाँ बाथरोब पहने चेहरे पर फेस पैक और हाथों में नींबू लिए दिख रहे हैं, तो वहीं उनके पीछे नूपुर अपने चहरे को छुपाई हुई दिख रहीं हैं।

यह फिल्म एक मजेदार कॉमेडी फिल्म है जिसके जरिए लोगों को उनकी शख्सियत से जुड़े एक अहम पहलू को लेकर सामाजिक संदेश देने की कोशिश की जाएगी। ऐसे समय में जब त्वचा का रंग, बॉडी पॉजिटिविटी और गंजापन जैसे विषय मुख्य धारा की कहानी कहने में उभरे हैं, वहीं यह एक ऐसी फिल्म है जो ऐसे ही एक योग्य संदेश को साझा करती है।

Join Telegram

Join Whatsapp