Tej-Pratap-Yadav

बिहार के पूर्व स्वास्थ मंत्री (Former Health Minister) और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव काफी एक्टिव रहते हैं। चाहे वो पोलिटिकल हो या सोशल मीडिया पर, लेकिन आज कल उन्हें अपने जान का खतरा सत्ता रहा है। इसीलिए तेजपरपत यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के पुलिस महानिदेशक से ‘वाई श्रेणी की सुरक्षा’ (Y Category Security) की मांग की है। साथ ही उन्होंने जान से मारने की धमकी पर भी चिंता जाहिर की है।

इसके लिए तेजप्रताप यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री व बिहार पुलिस महानिदेशक को नाम पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने सुरक्षा की दृष्टिकोण से Y Category Security की मांग की है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र ने पहले भी मुझे इस श्रेणी की सुरक्षा दी थी, लेकिन राज्य सरकार ने अब तक इस मामले में कोई पहल नहीं की है। पटना में अपराध की जो स्थिति है उससे सभी कोई रूबरू हैं। कल मेरे आवास पर कुछ लोगों ने हंगामा किया और मुझे धमकी भी दी है।

बता दें कि, 13 फरवरी की शाम तेजप्रताप के सरकारी आवास पर कुछ असामाजिक तत्‍वों ने हमला बोल दिया और घर में जबरन घुस गए थे। उन्‍होंने तेजप्रताप के सहयोगी और युवा राजद के उपाध्‍यक्ष सृजन स्‍वराज को जान से मारने की धमकी दी थी। साथ ही मारपीट भी की थी। सृजन स्‍वराज ने इस घटना की शिकायत पटना के सचिवालय थाने में दर्ज भी कराई थी। शिकायत के मुताबिक गौरव यादव नामक शख्‍स के साथ 10 लोग तेजप्रताप के सरकारी आवास में जबरदस्‍ती घुस गए थे। गौरव यादव नशे में था। सृजन ने आशंका जताई कि गौरव यादव से उसे जान का खतरा है। जिसके बाद सृजन स्‍वराज ने पुलिस से सुरक्षा की भी मांग की।

Join Telegram

Join Whatsapp