राजधानी पटना में राजभवन मार्च कर रहे एलजेपी (चिराग पासवान) कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। कार्यकर्ताओं के साथ सांसद चिराग पासवान भी मौजूद थे।
करीब दो हजार LJP कार्यकर्ता विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। राजभवन मार्च के दौरान बेली रोड पर पहुंचते ही हंगामा खड़ा हो गया। उस क्षेत्र में जा रहे आम लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। बताया जा रहा है कि यह पटना का प्राइम लोकेशन है। यहां धरना-प्रदर्शन प्रतिबंधित है। डाक बंगला चौराहे से भीड़ जब हाईकोर्ट के पास तक पहुंची, तो पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोककर समझाने की कोशिश की।
कार्यकर्ता सचिवालय की ओर बढ़ने लगे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। कार्यकर्ताओं को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े। हाईकोर्ट और नये म्यूजियम के पास की सड़क काफी देर तक रण क्षेत्र बनी रही। कार्यकर्ता जैसे ही इनकम टैक्स दफ्तर से आगे बढ़े पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन कार्यकर्ताओं के अड़ने के बाद स्थिति बिगड़ गई।
बिहार में लगातार बढ़ते अपराध और अपराधियों के मनोबल को लेकर मंगलवार को चिराग पासवान और उनकी पार्टी (लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास) ने नीतीश सरकार के खिलाफ बिहार बचाओ मार्च शुरू किया। वह अपने समर्थकों के साथ पटना के गांधी मैदान स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा स्थल से राजभवन तक के लिए निकले। इस दौरान पुलिस और समर्थकों आपस में भिड़ गए। वहीं, पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज और वॉटर कैनन की बौछार की। इधर, पुलिस ने चिराग पासवान को हिरासत में ले लिया है और अपने साथ थाने ले गई।