बीजिंग (Beijing) में एक लाइव टीवी प्रसारण के दौरान रिपोर्टिंग कर रही महिला रिपोर्टर के पीछे दो शख्स एक-दूसरे को Kiss कर रहे थे, तभी यह लाइव रिकॉर्ड हो गया। वीडियो में, दो शख्स को कैमरे के सामने और रिपोर्टर के पीछे Kiss करने का नाटक करते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, लाइव टीवी के दौरान जैसे ही ऐसा हुआ, यह सब रिकॉर्ड हो गया और अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। कैमरे में कैद किया गया क्षण कथित तौर पर सिंगापुर में प्रसारित होने वाला पहला समलैंगिक Kiss है।
एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘दो किसिंग मैन ने चैनल न्यूज एशिया (सिंगापुर का एक चैनल) पर फोटोबॉम्ब किया, जो 4 फरवरी को बीजिंग से प्रसारित हो रहा था। यह क्लिप सिंगापुर में वायरल है, जहां समलैंगिक संबंधों को दर्शाने वाले सख्त ब्रॉडकास्टिंग कोड हैं। इस Kiss को ‘An Act Of Revolution’ कहा गया।’