Drishyam 2

2015 में रिलीज़ हुई अजय देवगन (Ajay Devgn) की दृश्यम (Drishyam) बहुत बड़ी हिट थी। इसकी कहानी एक ऐसी यात्रा का खुलासा करती है जो दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर कर देती है कि आगे क्या हो सकता है। दृश्यम के ज़बरदस्त हिट के बाद अब अजय ने दृश्यम 2 (Drishyam 2) की शूटिंग शुरू कर दी है। अजय देवगन और श्रिया सरन (Shriya Saran) इस फिल्म में ही विजय सलगांवकर और नंदिनी सलगांवकर की अपनी भूमिकाओं को पति-पत्नी के रूप में दोहराएंगे।

अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर अपनी सह-कलाकार श्रिया सरन और फिल्म निर्माता अभिषेक पाठक के साथ एक तस्वीर साझा की। उन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखा, “क्या विजय फिर से अपने परिवार की रक्षा कर पाएगा? दृश्यम 2 की शूटिंग शुरू।” दृश्यम 2 की शूटिंग मुंबई में शुरू हो गयी है और आने वाले महीनों में इसकी बड़े पैमाने पर गोवा में शूटिंग की जाएगी।

दृश्यम 2 पहली फिल्म की घटनाओं के 7 साल बाद शुरू होता है और विजय के अपने परिवार की रक्षा करने के संकल्प का परीक्षण करता है जिसके लिए वह किसी भी हद को पार कर जाएगा। इस फिल्म का उद्देश्य ‘क्राइम-थ्रिलर’ जॉनर को हर संभव तरीके से न्याय दिलाना है। यह सीक्वल मूल के अपेक्षा से अधिक करने का मैनेज करता है और इसका उद्देश्य क्षेत्रीय दर्शकों से परे एक समग्र पहुंच हासिल करना है।

Join Telegram

Join Whatsapp