No-Ragging

पटना यूनिवर्सिटी के अंदर आने वाले पटना साइंस कॉलेज के फैराडे छात्रावास से रैगिंग की खबर सामने आई है। जिसके बाद कुछ छात्रों को हॉस्टल से निकाल दिया गया है। निकाले गए छात्रों पर आरोप यह है कि छात्रावास में 15 फरवरी की रात्रि में B.Sc Part 1 के गणित ऑनर्स के छात्र से डांस कराया और विरोध करने पर मारपीट भी की। जिसके बाद छात्र के पिता ने UGC Anti Ragging Cell में शिकायत करते हुए 9 सीनियर छात्रों पर आरोप लगाए हैं। UGC ने कॉलेज प्रशासन को पत्र लिखा, तब इस मामले का खुलासा हुआ।

UGC ने इस घटना की जांच कॉलेज प्रशासन कर रिपोर्ट मांगी है। शुरुआती जांच के बाद कॉलेज प्रशासन ने आरोपित 9 छात्रों को छात्रावास से निष्कासित कर दिया है। लेकिन अभी जांच जारी है। जांच में दोषी पाए जाने पर इन सभी के खिलाफ और सख्त कार्रवाई ली जाएगी। फैराडे छात्रावास के अधीक्षक संदीप गर्ग को पत्र लिखकर कॉलेज प्रशासन ने इन्हें निकालने और अपने स्तर से भी जांच कराने का आदेश दिया है।

घटना के बाद पीड़ित छात्र कमरा छोड़कर सीधे अपने घर आरा चला गया। इसके बाद इसके पिता ने सीधे UGC Anti Ragging Help Line Center में फोन कर शिकायत कर घटना की पूरी जानकारी दी। पीड़ित छात्र ने आरोप लगाया कि सीनियर छात्रों ने पहले डांस करने को कहा साथ ही अभद्रता की। जब छात्र में इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की।

साइंस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एसआर पद्मदेव ने मीडिया को बताया कि, ‘यूजीसी से पत्र प्राप्त होने के बाद पीड़ित छात्र के पिता से बात भी हुई। पीड़ित छात्र से जानकारी प्राप्त कर कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है। इस घटना में शामिल कुछ छात्रों को पकड़ा गया है। उन्हें छात्रावास से हटाने का आदेश दिया गया है। पूरे मामले की जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।’

Join Telegram

Join Whatsapp