Lalu-Yadav

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिया गया है। जिसके बाद उन्हें पुलिस हिरासत में भेजा जाना था लेकिन तबियत ख़राब होने के कारण उन्हें रांची के रिमंस अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। जहां उनका मेडिकल चेकउप हुआ। इलाज करने वाले डॉ. विद्यापति ने बताया, की उनकी किडनी की स्थिति पहले से बेहद ही खराब हो चुकी है।

EGFR जांच में रिपोर्ट 20% के करीब है, पर इलेक्ट्रोलाइट की स्थिति ठीक है। फिलहाल डायलिसिस की जरूरत नहीं है। बता दें, 15 फरवरी को CBI की विशेष कोर्ट की ओर से डोरंडा ट्रेजरी घोटाले मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को RIMS में भर्ती कराया गया है। जहां उनके स्वास्थ्य की जांच की गई थी।

बीते बुधवार को लालू यादव के जांच के लिए कई सैंपल लिए गए थे। अब उनकी जांच रिपोर्ट गुरुवार को आ गई। वहीं लालू प्रसाद की देख रेख के लिए सात सदस्यीय डॉक्टरों की टीम लगाई गई है। डॉ. विद्यापति ने बताया, ‘फिलहाल लालू प्रसाद की शुगर और बीपी बढ़ी हुई थी बीपी की दवाइयों के डोज जो है वो बढ़ाए गए हैं। बचे हुए दवाइयां एम्स के डॉक्टरों के निर्देश के अनुसार ही चलाई जा रही हैं। डॉक्टर की टीम की तरफ से लालू प्रसाद यादव को प्रोटीन युक्त भोजन लेने से परहेज करने को कहा गया है।

इसी के साथ ही उन्हें आधा लीटर पानी ही एक दिन में पीने की सलाह दी गई है। वही लालू प्रसाद यादव कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। जिनमें सबसे बड़ी परेशानी उन्हें हुई टाइप-2 डायबिटीज और ब्लड प्रेशर है। उनका इलाज करने वाले दोनों सीनियर डॉक्टरों का कहना है की लालू प्रसाद 15 बीमारियों से पीड़ित हैं। इनमें सबसे बड़ी चिंता उनकी अनियंत्रित डायबिटीज है। उनके कई अंग 50 फीसदी ही कार्य करते पाए गए हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp