Tirumala-Tirupati-Devasthanam

देशभर में कोरोना के मामले कम होने के कारण देश के कई राज्यमंत्री अपने अपने प्रदेश कोरोना प्रतिबंध हटा रहे हैं। इसी बीच आंध्रप्रदेश में भी कोरोना के मामले काफी कम हो गए हैं और जिस कारण कोरोना प्रतिबंध राज्य से हटा लिया गया है। प्रतिबंध हटने के कारण प्रदेश के तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (Tirumala Tirupati Devasthanam) में भक्तों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जिस कारण तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने स्लॉटेड सर्व दर्शन (SSD) टोकन की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है।

इसके साथ ही TTD भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के लिए भी अधिक टिकट जारी किया जायेगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आज (23 फरवरी) प्रबंधन ऑफलाइन बुकिंग के लिए 20 हजार एसएसडी (SSD) टिकटों के अलावा 300 रुपये की श्रेणी वाला 25000 टिकट जारी होगा।

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम में पिछले सप्ताह से प्रतिदिन 15,000 ऑफलाइन सर्वदर्शन टोकन जारी किया जा रहा है। कोरोना प्रतिबंध हटने के बाद TTD धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में लौट रहा है। तिरुपति आने वाले भक्तों की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम में अतिरिक्त श्रद्धालुओं को समायोजित करने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था किया जा रहा है। बता दें कि, जब भक्तों की संख्या सर्वदर्शन टोकन के दैनिक कोटे से अधिक हो जाती है तो TTD अगले दिनों के लिए भक्तों को टिकट जारी करता है।

1 फरवरी से 21 फरवरी के बीच, तिरुपति देवस्थानम में दर्शन के लिए आये भक्तों की संख्या में लगभग 50% की वृद्धि देखी गई। 1 फरवरी को लगभग 29,000 श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किए थे और 21 फरवरी को यह संख्या 39,000 को पार कर गई थी।

Join Telegram

Join Whatsapp