TV इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बना चुकी मशहूर प्रोडूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) अपनी वेब सीरीज को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। लेकिन आज कल वह अपनी आने वाली अगली वेब सीरीज को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। और वो है साल 2018 की सुपरहिट रही वेब सीरीज “अपहरण” का सीजन 2। एकता की आने वाली वेब सीरीज ‘अपहरण’ के सीजन 2 के बारे में कई दिनों से चर्चा चल रही थी। और अब इसका टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है।
निर्देशक संतोष सिंह द्वारा निर्देशित, 11-एपिसोड की इस थ्रिलर में अरुणोदय सिंह (Arunoday Singh), निधि सिंह (Nidhi Singh), सानंद वर्मा (Sanand Verma) और स्नेहिल दीक्षित मेहरा (Snehil Dixit Mehra) प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे। 1 min के रिलीज़ हुए अपहरण 2 के टीज़र में Arunoday का एक बार फिर से जबरदस्त किरदार देखने को मिल रहा है।
जबरदस्त एक्शन के साथ कमाल डायलॉग्स का छौंका मारा गया है। जो देखने और सुनने के बाद सीरीज को देखने की बेताबी को बढ़ा देता है। इस सीरीज का टीज़र Voot के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है। लेकिन इसके रिलीज़ को लेकर अभी तक कोई डेट सामने नहीं आई है। बता दें कि इस सीरीज की कहानी सिद्धार्थ सेनगुप्ता (Siddharth Sengupta), उमेश पडलकर (Umesh Padalkar) और अनाहत मेनन (Anahata Menon) द्वारा लिखी गई है। जिसे देखने के लिए फैन काफी उत्साहित हो रहे हैं।