सोशल मीडिया खास कर मीम्स की दुनिया में बॉबी देओल खासा लोकप्रिय हैं। इसीलिए सोशल मीडिया में उन्हें लॉर्ड बॉबी देओल कहा जाता है। मुद्दा चाहे जो हो, मगर यूजर्स अपनी भावनाएं जाहिर करने के लिए अक्सर बॉबी की फिल्मों के सींस और वीडियोज का सहारा मजेदार कैप्शन या कमेंट्स के साथ करते हैं, जिससे देखकर किसी को भी हंसी आना लाजिमी है।
अब इस मीम्स पर बॉबी ने प्रतिक्रिया देते हुए, एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने कुछ चुनिंदा मीम्स पर प्रतिक्रिया दी है। बॉबी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो मीम्स पर अपना कमेंट देते नजर आ रहे हैं। कहीं सफाई भी दे रहे हैं। इसक वीडियो को शेयर करने के साथ बॉबी ने लिखा- मुझे वाकई में बहुत हंसी आयी। दोस्तों इस प्यार के लिए आपका शुक्रिया। यह मेजदार चीजें बनाते रहिए।
इसके साथ वीडियो में बॉबी ने अपनी फिल्म लव हॉस्टल को देखने की अपील भी दर्शकों से की, जो जी5 पर स्ट्रीम हो चुकी है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा के साथ बॉबी देओल लीड स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। फिल्म में बॉबी ने एक निर्दयी हत्यारे का रोल निभाया है, जो विक्रांत और सान्या के पीछे पड़ा है। फिल्म में बॉबी की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई है।