मतदान-की-लगी-स्याही

उत्तर प्रदेश में अभी चुनावी घमासान चल रहा है। अभी 5 चरण के मतदान हो चुके हैं। और यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार 1 मार्च शाम 6 बजे थम गया। छठे चरण में यूपी के 10 जिलों अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया की 57 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव की चुनावी रैलियां हुई। इसी चरण के मतदान से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी किस्मत का भी फैसला होगा। जो गोरखपुर की सदर विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं।

इसी बीच चुनाव में मतदाताओं की प्रतिशत को बढ़ाने और लोगों को प्रेरित करने के लिए आईएमए ने एक पहल की है। जिसके तहत मतदान करने वाले लोग शहर के विशेषज्ञ डॉक्टरों से एक दिन मुफ्त इलाज करा सकेंगे। यानी अगर आपके अंगुली पर मतदान की लगी स्याही दिख रही है तो आपका इलाज निशुल्क पर्चा बनवाकर होगा।

6 मार्च को सीतापुर आई हॉस्पिटल में इसके लिए शिविर का आयोजन भी किया जायेगा। आईएमए अध्यक्ष डॉ. शिवशंकर शाही ने अपील की है कि अधिक से अधिक मतदान कर प्रदेश में गोरखपुर का नाम रोशन किया जाये।

मीडिया से बात करते हुए आईएमए के मीडिया प्रभारी डॉ. इमरान अख्तर ने बताया कि, मतदान करने वाले लोगों का प्राथमिकता के आधार पर इलाज किया जाएगा। वहीं सचिव डॉ. वीएन अग्रवाल ने कहा कि मतदान करेंगे, तभी अच्छी सरकार बनेगी। बता दें, 3 मार्च को उत्तर प्रदेश में छठे चरण का मतदान होना है।

Join Telegram

Join Whatsapp