बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के शो Lock Upp में एक से बढ़कर एक कॉन्ट्रोवर्शियल सेलेब्स को लाया गया है। जिस कारण यह शो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इसमें पायल रोहतगी, करणवीर बोहरा, मुनव्वर फारूकी, सिद्धार्थ निगम, पूनम पांडे, बबीता फोगाट समेत सारा खान साथ आए हैं। शो को शुरू हुए अभी केवल तीन ही दिन हुए हैं कि कंटेस्टेंट्स के बीच खूब फाइट्स होती नजर आ रही हैं।
मेकर्स ने शो का एक नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें पायल रोहतगी मेकर्स पर सवाल खड़े करती नजर आ रही हैं। दरअसल, पायल रोहतगी सुबह में तीन घंटे के लिए जेल के कॉरिडोर में लॉक हो जाती हैं। ऐसे में उन्हें कई समस्याएं भी फेस करनी पड़ती हैं। पायल रोहतगी मेकर्स से पूछती हैं कि किसी को भी इस तरह तीन घंटे के लिए लॉक नहीं कर सकते हैं।
पायल रोहतगी ने कहा कि आप ऐसे सेट का दरवाजा किसी भी तरह लॉक नहीं कर सकते। आपकी जिम्मेदारी है हमारा प्रोटेक्शन। इसपर मुनव्वर फारूकी, पायल रोहतगी को समझाते हैं कि यहां कोई भी दरवाजा ऐसा नहीं है जो टूट न सके। इसके बाद पायल, जेल की सीढ़ियों पर चढ़कर उसे तोड़ने की कोशिश में लगी नजर आती हैं। आने वाले शो में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर पायल रोहतगी को मेकर्स ने इस तरह तीन घंटे कॉरिडोर में लॉक करके क्यों रखा।