Bihar-NDA

बीते बुधवार को बिहार एमएलसी चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा कर दी गयी है। जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू विधायकों को कई निर्देश दिए हैं। उन्होंने विधायकों से कहा है कि सदन में क्षेत्र की समस्या से संबंधित प्रश्नों और अपने विचारों को सदन में रखें। साथ ही सदन में पूरे समय उपस्थित रहें।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को जदयू विधानमंडल दल की बैठक को संबोधित करते हुए विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव पर चर्चा की और साथ ही चुनाव में सभी को भी सक्रिय भूमिका निभानी है।

विधान परिषद की स्थानीय निकाय की 24 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद एनडीए उम्मीदवारों की घोषणा करने की तैयारी भी तेज हो गई है। बुधवार को हुई जदयू विधानमंडल दल की बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा को इस संबंध में पहल करने को कहा। जिससे जल्द ही एनडीए उम्मीदवारों की घोषणा की जा सके।

Join Telegram

Join Whatsapp