तातारपुर थाना क्षेत्र का काजबली चक में बम धमाके (Bhagalpur Bomb Blast) में अब तक चार अलग-अलग परिवार के 12 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 12 से अधिक लोग घायल हैं। धमाके के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। बम धमाके को लेकर जांच और पुलिस की कार्रवाई दोनों एक साथ शुरू हो गई। स्थानीय स्तर पर पुलिस के वरीय अधिकारी खुद इसकी जांच कर रहे हैं, इसके अलावा पटना से भी टीम बुलाई गई है। धमाके की जांच को पटना एटीएस की टीम शुक्रवार देर रात भागलपुर पहुंच गई। उनके साथ बीडी इकाई भी आई है। जांच दल ने तातारपुर पुलिस से घटना की जानकारी ली।
विस्फोटक की प्रकृति की जांच के अलावे काजवलीचक स्थित धमाके वाली जगह से जुड़े भूमि विवाद प्रकरण की भी जानकारी ली। आज टीम स्थलीय जांच करेगी। बम धमाका मामले में तातारपुर थाने में तैनात अवर निरीक्षक पूर्णेंन्दु कुमार के स्वलिखित बयान पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम समेत अन्य आरोप में धमाके में मृत लीलावती देवी, जमीन मालिक मुहम्मद आजाद के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है।
ब्लास्ट की इस घटना के बाद बातें तो कई प्रकार की हो रही हैं। भागलपुर से लेकर पटना पुलिस मुख्यालय तक के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि पटाखा बनाने के दौरान ही धमाका हुआ है, लेकिन घटनास्थल के हालात कुछ और ही इशारा कर रहे हैं। घायलों से बातचीत में भी पटाखे वाली बात स्पष्ट नहीं हो रही है। लेकिन मामलें की असलियत की पहचान जांच के बाद ही पता लग पाएगी।