mukhtar-ansari-son-abbas-ansari

पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी पर चुनाव आयोग ने प्रतिबंध लगा दिया है। अब्बास 24 घंटे तक कोई चुनावी प्रचार नहीं कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने उनके वायरल वीडियो के आधार पर दर्ज FIR के बाद यह बड़ा फैसला लिया है।

अखिलेश यादव के नाम पर अधिकारियों को खुलेआम धमकी देने के मामले में केस के बाद निर्वाचन आयोग की तरफ से ये कार्रवाई की गई है। यह पाबंदियां शुक्रवार की शाम सात बजे से शुरू हो गई हैं। मऊ में अंतिम चरण में सात मार्च सोमवार को मतदान होना है। शनिवार की शाम यहां चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। ऐसे में अब चुनाव तक अब्बास किसी सभा आदि में हिस्सेदारी नहीं कर सकेंगे। इस बारे में निर्वाचन आयोग ने अब्बास अंसारी को एक नोटिस भी जारी की है।

निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी नोटिस में लिखा गया है कि बतौर प्रत्याशी अब्बास ने जनसभा के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन किया है। उनका जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसे देखने पर साफ लग रहा है कि यह निर्वाचन के लिए बने नियमों का उलंघन है। नोटिस में वीडियो का ट्रासक्रिप्ट भी दिया गया है। नोटिस में कहा गया है कि वीडियो के बारे में तीन मार्च को आपसे स्पष्टीकरण मांगा गया था। लेकिन 4 मार्च तक आपने कोई जवाब नहीं दिया है। ऐसे में अब्बास पर कई तरह की पाबंदिया लगा दी गई हैं। अब्बास अगले 24 घंटे तक किसी जनसभा को संबोधित नहीं करेंगे और न ही किसी बैठक आदि में भाग लेंगे।

अब्बास किसी सार्वजनिक कार्यक्रम और रोड-शो आदि में भी भागीदारी नहीं करेंगे। किसी भी मीडिया प्लेटफार्म पर कोई इंटरव्यू भी नहीं देंगे। न ही सोशल मीडिया में किसी तरह का प्रचार करेंगे।

क्या है मामला

अब्बास अंसारी ने सरकार बनने पर अफसरों से हिसाब-किताब की एक जनसभा के दौरान खुलेआम धमकी दी थी। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें अब्बास अंसारी सपा प्रमुख अखिलेश यादव का नाम लेकर कह रहे हैं कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्ययक्ष अखिलेश यादव जी से कहकर आया हूं कि छह महीने तक किसी की ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं होगी भइया। जो यहां है, यहीं रहेगा, पहले हिसाब किताब होगा। उसके बाद उनके जाने के सर्टिफिकेट पर मुहर लगाया जाएगा। वीडियो वायरल होने के बाद एडीजी लॉ प्रशांत कुमार की ओर से कार्रवाई का आदेश दिया गया था। अब्बास के खिलाफ मऊ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली था।

Join Telegram

Join Whatsapp