Jalsa

विद्या बालन बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से एक है जो हर तरह के किरदार को निभाने में महारत हासिल कर चुकी है। वह अपने डायरेक्टर और प्रोडूसर को अपनी एक्टिंग स्किल्स से कभी निराश नहीं होने देती हैं। काफी संघर्ष के बाद आज वह इस मक़ाम पर पहुंची हैं कि उनकी फिल्में हर आगे ग्रुप के लोगों को काफी पसंद आती है और वह वन मैन आर्मी की तरह अकेले ही फिल्म को हिट करवाने का हौसला रखती हैं। इसी कड़ी में उनकी पिछली फिल्म ‘Shakuntala Devi’ और ‘शेरनी’ की सफलता के बाद विद्या फिर से आ रही हैं।

विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म ‘Jalsa’ जल्द ही फैंस के लिए आ रहा है। यह फिल्म OTT Platform Amazon Prime Videos पर रिलीज़ किया जायेगा। जिसका ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया गया है। जिसमें Vidhya Balan के साथ साथ फिल्म में Shefali Shah की भी मुख्य भूमिका रहेगी। फिल्म मेकर्स द्वारा रिलीज़ इस ट्रेलर वीडियो में विद्या को ग्रे शेड में दिखाया गया है।

विद्या बालन और शेफाली शाह की फिल्म यह फिल्म काफी समय से सुर्ख़ियों में थी। जिसका इंतज़ार फैंस को बेसब्री से हो रहा है। मंगलवार, 8 मार्च को फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था और फिर आज यानी 9 मार्च को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म काफी दमदार होगी। विद्या फिल्म में जर्नलिस्ट के किरदार को निभा रही हैं और शेफाली शाह एक मां का किरदार निभा रही हैं। ट्रेलर में एक टैगलाइन दिया गया है कि, ‘एक सच जो सबका सीक्रेट बन जाए।’

Join Telegram

Join Whatsapp