ajinkya-rahane

भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के 33 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम को ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत दिलाने वाले 33 वर्षीय बल्लेबाज ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपने स्कूल जाने का एक वीडियो पोस्ट किया।

अजिंक्य रहाणे ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”अपनी जड़ों (पुराने चीजों) का दौरा करना कुछ ऐसा है जो आपको जमीन से जोड़े रखता है। अपने परिवार के साथ डोंबिवली में था और जगह कैसे भी बदल जाए, यह मेरे दिल में वही जगह रखता है।”

रहाणे के साथ उनकी पत्नी राधिका और बेटी आर्या भी थे। वह उन्हें उसी शहर में स्थित मैदान में ले गए, जहां उन्होंने क्रिकेट की बारीकियां सीखी थी। उन्होंने कहा, “मैं यहां कई सालों से आना चाहता था और आज ऐसा हुआ। मैंने यहां से क्रिकेट की शुरुआत की, स्कूल ने मेरा साथ दिया। अब स्कूल में कई बदलाव हुए हैं लेकिन यहां आकर विशेष महसूस हुआ।”

Join Telegram

Join Whatsapp