BREAKING-NEWS

जम्मू-कश्मीर में गुरेज सेक्टर (Gurez sector) में एक बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, उत्तरी कश्मीर के गुरेज सेक्टर के बरौम इलाके में इंडियन आर्मी का चीता हेलीकॉप्टर (Cheetah Helicopter) दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यह दुर्घटना टेक-ऑफ के तुरंत बाद हुई। यह इलाका पाकिस्तान से लगी लाइन ऑफ़ कंट्रोल (Line of Control) के पास स्थित है। ये हेलीकॉप्टर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के बीमार कर्मी को ले जा रहा था।

एक अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर उतरने ही वाला था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से उसने नियंत्रण खो दिया। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने रेस्क्यू ऑपरेशन करने की तैयारी शुरू कर दी है। रेस्क्यू टीम कुछ ही देर में हेलिकॉप्टर के चालक दल के बचाव के लिए बर्फीले इलाके में पहुंच रही है।

बता दें की चीता एक इंजन वाला हेलीकॉप्टर है जिसमें मूविंग मैप डिस्प्ले, ग्राउंड प्रॉक्सिमिटी वार्निंग सिस्टम और वेदर रडार जैसी प्रमुख विशेषताएं नहीं हैं। इसमें ऑटोपायलट सिस्टम का भी अभाव है, जो खराब मौसम में पायलट के विचलित होने की स्थिति में विनाशकारी हो सकता है। सेना के पास 200 चीता हेलीकॉप्टरों का बेड़ा है।

Join Telegram

Join Whatsapp