sony pictures entertainment

यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान के बाद सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट (Sony Pictures Entertainment) ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट ने ये घोषणा की है कि वह रूस में अपने सभी बिज़नेस कार्यों को निलंबित कर देगा। इससे पहले डिज़्नी (Disney) ने भी रूस में अपने कारोबार को निलंबित कर दिया है।

सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के चेयरमैन और सीईओ टोनी विन्सीक्वेरा (Tony Vinciquerra) ने अपने कर्मचारियों को एक ईमेल भेजा जिसमें लिखा था, “दो हफ्ते पहले, हमने रूस में मॉर्बियस की आगामी थिएट्रिकल रिलीज को रोक दिया था। तब से, हमने अपने प्लांड होम एंटरटेनमेंट रिलीज़ को भी रोक दिया है, जिसमें स्पाइडर-मैन: नो वे होम, और भविष्य के किसी भी टेलीविज़न डिस्ट्रीब्यूशन डील शामिल हैं, और आज सुबह ही, Crunchyroll ने रूस में अपनी अनाइम स्ट्रीमिंग सेवा को निलंबित कर दिया।”

न्यूज़ वेबसाइट डेडलाइन के अनुसार, रूस में डिज़्नी के व्यवसाय के ठहराव में कंटेंट और प्रोडक्ट लाइसेंसिंग, डिज़नी क्रूज़ लाइन एक्टिविटीज, नेशनल ज्योग्राफिक मैगजीन्स और टूर्स, लोकल कंटेंट प्रोडक्शंस और लीनियर चैनल शामिल हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp