बेंगलुरु टेस्ट के तीसरे दिन पहले ही सेशन में दो विकेट झटककर टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। उन्होंने डेल स्टेन के 439 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अब वह टेस्ट क्रिकेट में आठवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच के तीसरे दिन धनंजय डिसिल्वा को आउट करते ही अश्विन ने 440वां टेस्ट विकेट झटका। स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 93 टेस्ट मैचों में 439 टेस्ट विकेट लिए हैं, जबकि अश्विन ने 86वें टेस्ट में ही यह आंकड़ा पार कर लिया है। अश्विन ने इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 435वां टेस्ट विकेट लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़ा था, जिनके खाते में 434 टेस्ट विकेट थे। इस सीरीज की शुरुआत से पहले अश्विन के खाते में 430 टेस्ट विकेट दर्ज थे और वह सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में टॉप-10 गेंदबाजों में भी शामिल नहीं थे।
इस सीरीज से पहले सर रिचर्ड हेडली, रंगना हेराथ, कपिल देव और स्टेन ये चारों गेंदबाज उनसे आगे ही थे। अश्विन अब 450 टेस्ट विकेट से भी ज्यादा दूर नहीं हैं। भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज है और दूसरे नंबर पर आर अश्विन हैं। कुंबले के खाते में 619 टेस्ट विकेट दर्ज हैं। ओवरऑल सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है, जो 800 टेस्ट विकेट झटक चुके हैं।
टेस्ट क्रिकेट के टॉप 10 गेंदबाज
- मुथैया मुरलीधरन- 800 विकेट
- शेन वॉर्न- 708 विकेट
- जेम्स एंडरसन- 640 विकेट
- अनिल कुंबले- 619 विकेट
- ग्लेन मैक्ग्रा- 563 विकेट
- स्टुअर्ट ब्रॉड- 537 विकेट
- कर्टनी वॉल्स- 519 विकेट
- आर अश्विन- 440 विकेट
- डेल स्टेन- 439 विकेट
- कपिल देव- 434 विकेट